Patna Team Triumphs in Three-Day Basketball Championship at Jawahar Navodaya Vidyalaya संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पटना संकुल बना ओवरऑल चैंपियन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPatna Team Triumphs in Three-Day Basketball Championship at Jawahar Navodaya Vidyalaya

संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पटना संकुल बना ओवरऑल चैंपियन

PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में तीन दिवसीय संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। पटना संभाग ने ओवर चैंपियन का खिताब जीता। कटिहार ने अंडर-14 बालिका वर्ग में जीत हासिल की। अंडर-17 व...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पटना संकुल बना ओवरऑल चैंपियन

पूसा। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बुधवार की देर शाम संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पटना संभाग की टीम ओवर चैंपियन बनी। इस दौरान अंडर-14 बालिका वर्ग में कटिहार संभाग विजेता एवं पटना उपविजेता रही। जबकि बालक वर्ग में पटना विजेता व कटिहार उपविजेता बनी। अंडर-17 बालिका वर्ग में पटना विजेता व कटिहार उपविजेता एवं बालक वर्ग में पटना विजेता व रांची की टीम उपविजेता बनी। अंडर-19 के बालिका वर्ग में कटिहार की टीम विजेता एवं पटना उपविजेता रही। बालक वर्ग में रांची की टीम विजेता एवं पटना की टीम उपविजेता बनी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर के रूप् में बालिका वर्ग के अंडर-14,17 एवं 19 आयु वर्ग में क्रमश: समस्तीपुर की आस्था कुमारी, वैशाली की दिव्या कुमारी व समस्तीपुर की लवली कुमारी को एवं बालक वर्ग में वैशाली के सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार एवं गोड्डा के प्रभाकर को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ.आरके तिवारी ने कहा कि खेल आपसी प्रेम व अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ शारिरिक व बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। जरूरत है खेल को खेल भावना से खेलने की। इस दिशा में नवोदय विद्यालय निरंतर बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा के उपाधीक्षक डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.बीबी ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वागत प्राचार्य डॉ.टीएन शर्मा एवं संचालन आदर्श, निधि, सौरभी एवं शिक्षिका अर्चना कुमारी ने किया। खेल प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि चयनित टीम पटना रीजन का प्रतिनिधित्व करेगी। खेल प्रभारी पीके जयसवाल ने बताया कि चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण इसी विद्यालय में जुलाई में होगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में होगी। धन्यवाद उपप्राचार्य आरएस झा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।