रक्तदान शिविर का आज होगा आयोजन
पाकुड़िया। एसंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया

पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों का उपकार के लिए ब्लड बैंक हेतु रक्त दान करना चाहते है वे 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शिविर में रक्त दान कर सकते है। उन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान करने का प्रमाण पत्र हाथोंहाथ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे बहुत जरूरतमंद मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में रक्त दान कर उनकी सहायता की जा सकती है। उन्होंने इच्छुक लोगों से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।