जांच ठीक से होती तो:मप्र कांग्रेस ने पुलवामा से जोड़ दिया पहलगाम अटैक का कनेक्शन
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्साए देशवासियों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ने बेतुका बयान दिया है। विधायक आरिफ मसूद ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ने 2019 पुलवामा हमले की जांच की होती तो आज कश्मीर के पहलगाम में यह घटना नहीं होती।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्साए देशवासियों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ने बेतुका बयान दिया है। विधायक आरिफ मसूद ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ने 2019 पुलवामा हमले की जांच की होती तो आज कश्मीर के पहलगाम में यह घटना नहीं होती। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों से बात करते हुए,मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा,"केंद्र सरकार को भारत विरोधी ताकतों को नष्ट कर देना चाहिए जो आतंकी हमलों जैसे कायरतापूर्ण कृत्य करते हैं। कांग्रेस पार्टी देश की सेना और सरकार के साथ है।" वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक आरिफ मसूद ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि पूरा देश इससे दुखी है। उन्होंने कहा,"हमने कभी नहीं सोचा था कि देश को यह दिन देखना पड़ेगा। आज पूरा देश केवल एक ही मांग कर रहा है कि सरकार कार्रवाई करे, पूरा देश उसके साथ है। कार्रवाई की जानी चाहिए।" उन्होंने कहा,"पुलवामा हमले के बाद,हमने सवाल उठाए थे कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स कहाँ से और कैसे आया। अगर उस समय निष्पक्ष जांच की गई होती,तो हमारे 26 पर्यटक नहीं मारे जाते।"
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा आतंकी हमला किया गया था,जिसके परिणामस्वरूप सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मसूद ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का यह सही समय है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने पहलगाम आतंकी हमले को दिल दहलाने वाला बताया और कहा,"अगर पुलवामा घटना की ठीक से जांच की गई होती, तो पहलगाम आतंकी हमला नहीं होता। सरकार को इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हम सरकार के साथ हैं।"इस बीच, मसूद के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भोपाल में आतंकवादियों का पुतला जलाया। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देगी और कैंडल मार्च निकालेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।