16-Day Religious Ceremony Begins at Digambar Jain Temple in Chauri Gali श्री दिगंबर जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का हुआ शुभारंभ, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar News16-Day Religious Ceremony Begins at Digambar Jain Temple in Chauri Gali

श्री दिगंबर जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का हुआ शुभारंभ

Muzaffar-nagar News - श्री दिगंबर जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का हुआ शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
श्री दिगंबर जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का हुआ शुभारंभ

स्थानीय श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौड़ी गली में बुधवार को सुजानमति माता एवं दयामति माता के सानिध्य में 16 दिवसीय श्री 1008भगवान शान्तिनाथ विधान प्रारम्भ हुआ। सकल जैन समाज के लोग विधान से पूर्व श्री जी का अभिषेक व शान्तिधारा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल रहे। श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित धार्मिक विधान कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अमित जैन, नवीन जैन , भूषण जैन, अशोक कुमार , मनीश जैन,अभय जैन ,मनीश जैन ,राजीव जैन ,अजय जैन , सागर जैन, तिर्शला जैन,सरोज जैन,सुषमा जैन , डा. उर्मिला जैन,सुमन जैन आदि ने भाग लिया। विधानाचार्य मधुबन शास्त्री शामिल रहे ।

29 अप्रैल से नौ मई तक मुनिम कालोनी मंदिर में होगा कार्यक्रम

आगामी 29 अप्रैल से लेकर नौ मई तक जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम मुनिम कालोनी मंदिर में होगा।

सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर सभी को गन्ने के रस का वितरण किया जायेगा क्योंकि इसी दिन भगवान महावीर स्वामी को छह माह बाद गन्ने के रस से आहार मिला था,इसलिए इस दिन सभी मंदिरों मे गन्ने के रस का वितरण होगा । यह गन्ने के रस का वितरण कार्य भगवान शान्तिनाथ मंदिर मुनिम कालोनी से प्रारम्भ होगा और चौड़ी गली जैन मंदिर, जैनमिलन मंदिर, सुरेन्द्र नगर जैन मंदिर, प्रेमपुरी जैन मंदिर, अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर आदि में वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुनिम कालोनी मंदिर में श्री 108आचार्य भारत भूषण विराजमान रहेंगे। यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जैन ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।