गड़बड़ी : आईटीसी के फर्जीवाड़े में छह सौ कारोबारी फंसे
Moradabad News - मुरादाबाद में 50 सप्लायर्स का जीएसटीएन फर्जी पाया गया है, जिसके चलते 600 कारोबारी आईटीसी के फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। सेंट्रल जीएसटी विभाग ने इन कारोबारियों को नोटिस भेजकर ब्याज सहित आईटीसी लौटाने का...

मुरादाबाद। 50 सप्लायर्स का जीएसटीएन फर्जी साबित होने के चलते उनसे माल की खरीद करने वाले छह सौ कारोबारी आईटीसी कथित तौर पर (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। मुरादाबाद स्थित सेंट्रल जीएसटी विभाग के कार्यालय की ओर से उन्हें नोटिस भेजने के साथ ही वसूले गए आईटीसी को ब्याज सहित वापस लौटाने का डिमांड लेटर जारी किया गया है। सेंट्रल जीएसटी विभाग को एनालिसिस रिसर्च मैनेजमेंट सर्विसेज के महानिदेशक की ओर से मुरादाबाद के पचास सप्लायर्स की सूची जारी की गई थी। जिनका जीएसटीएन (पंजीयन) जांच में फर्जी पाया गया था। इन पचास सप्लायर्स से माल खरीदने वाले छह सौ कारोबारी आईटीसी के फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। उनसे माल की खरीद के एवज में उन्होंने जो आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त किया था, उन्हें अब उसे ब्याज सहित वापस लौटाने के लिए विभाग की ओर से डिमांड लेटर जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जीएसटीएन फर्जी मिलने के चलते चिह्नित हुए पचास सप्लायर्स से जिन कारोबारियों ने माल खरीदने के बाद आईटीसी प्राप्त किया था उनमें मुरादाबाद के अलावा दिल्ली समेत एनसीआर के भी कारोबारी शामिल हैं।
फर्जी जीएसटीएन वाले पचास सप्लायर्स से माल खरीदने वाले जो कारोबारी मुरादाबाद के हैं उन्हें ब्याज सहित आईटीसी वापस लौटाने का डिमांड लेटर जारी कर दिया गया है, जबकि जो दिल्ली, एनसीआर व अन्य आसपास के शहरों के हैं उनके बारे में विभाग के संबंधित कार्यालय को सूचना दे दी गई है ताकि वहां के स्तर पर उनसे आईटीसी की रिकवरी कराई जा सके।
नवीन खत्री, असिस्टेंट कमिश्नर, सेंट्रल जीएसटी विभाग, मुरादाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।