New TCS on Luxury Goods Over 10 Lakh in India Starting April 2025 दस लाख से महंगे सामान पर अब एक फीसदी कर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew TCS on Luxury Goods Over 10 Lakh in India Starting April 2025

दस लाख से महंगे सामान पर अब एक फीसदी कर

भारत में 22 अप्रैल, 2025 से एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की लक्जरी वस्तुओं पर एक प्रतिशत टीसीएस लागू होगा। इसमें हैंडबैग, घड़ियाँ, जूते, और स्पोर्ट्सवियर शामिल हैं। विक्रेता को यह कर संग्रह करना होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
दस लाख से महंगे सामान पर अब एक फीसदी कर

नई दिल्ली, एजेंसी। दस लाख रुपये से अधिक कीमत वाले हैंडबैग, कलाई घड़ी, जूते-चप्पल और स्पोर्ट्सवियर जैसे लक्जरी सामान पर अब एक प्रतिशत 'स्रोत पर कर संग्रह' यानी टीसीएस लगेगा। वर्तमान में एक जनवरी, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले मोटर वाहनों पर एक प्रतिशत की दर से टीसीएस लगाया जा रहा है। टीसीएस एकत्र करने का दायित्व विक्रेता पर होगा। आयकर विभाग ने 22 अप्रैल, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक की विशिष्ट लक्जरी वस्तुओं की बिक्री पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाए जाने को अधिसूचित किया है। टीसीएस को निर्दिष्ट वस्तुओं की बिक्री के समय खरीदार से लिया जाता है तथा इसे आयकर रिटर्न दाखिल करते समय क्रेता की कर देनदारी में समायोजित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि स्रोत पर कर कटौती से कोई अतिरिक्त राजस्व प्राप्त नहीं होता, लेकिन इससे कर विभाग को उच्च मूल्य के खर्च का पता लगाने में मदद मिलती है, क्योंकि ऐेसी खरीदारी के समय पैन का विवरण प्रस्तुत करना होता है। दस लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली लक्जरी (विलासिता वाली) वस्तुओं और मोटर वाहन के लिए टीसीएस प्रावधान वित्त अधिनियम, 2024 के माध्यम से जुलाई, 2024 में बजट में पेश किया गया था।

इन पर लागू होगा

यह टीसीएस अधिसूचित वस्तुओं जैसे कलाई घड़ी, कला वस्तुओं जैसे पेंटिंग, मूर्तियों और प्राचीन वस्तुओं, संग्रहणीय वस्तुओं जैसे सिक्के और टिकट, नौका, हेलीकॉप्टर, लक्जरी हैंडबैग, धूप के चश्मे, जूते, उच्च श्रेणी के खेल परिधान और उपकरण, होम थिएटर सिस्टम और रेस या पोलो के लिए घोड़े आदि पर लागू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।