Business Leaders Protest Against Terrorism in Jammu and Kashmir Demand Action from Government हमले की निंदा कर व्यापारियों ने पुतला फूंक लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBusiness Leaders Protest Against Terrorism in Jammu and Kashmir Demand Action from Government

हमले की निंदा कर व्यापारियों ने पुतला फूंक लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Etah News - नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर में 28 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
हमले की निंदा कर व्यापारियों ने पुतला फूंक  लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को सैकड़ों व्यापारियों के साथ जम्मू कश्मीर में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी संगठनों व पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया तथा जीटी रोड पर पुतला फूंका। साथ ही केंद्र सरकार से आतंकियों का सफाया करने और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की। एटा नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान व आतंकी संगठनों को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी देश में शांति भंग करने का काम कर रहे हैं।

बाबूगंज नगर अध्यक्ष साबिर मियां ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि धर्म पूछकर हत्या करने वाले का मकसद सिर्फ देश की शांति भंग करना था। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वो देश में अशांति फैलाना चाहते हैं। जबकि ऐसा कभी नहीं होगा।

इस दौरान अशोक सराफ, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश गुप्ता, संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय बॉबी, आनंद सराफ, उमेश प्रताप सिंह चौहान, प्रवेश मिश्रा, दीपक जैन, मुकेश वार्ष्णेय, तनवीर अन्ना खां, जावेद आलम, दीपक वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, अफसर सिद्दीकी, अरमान, फिरोज, सलीम, चांद मियां, सर्वेश राजपूत, अनस रिजवान, नेवी जैन एवं व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।