‘अनहद-मार्निंग रागाज से कल होगा साहित्य फेस्टिवल का आगाज
प्रैसवार्ता :: नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के चारखेत में कल 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहे तीन दिनी साहित्य फेस्टिवल का आगज ‘अनहद-मार्निंग रागाज नामक

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के चारखेत में कल शुक्रवार से शुरू होने जा रहे तीन दिनी साहित्य फेस्टिवल का आगाज ‘अनहद-मॉर्निंग रागाज नामक संगीत की प्रस्तुति से होगा। यह जानकारी बुधवार को लेखनी फाउंडेशन ने पत्रकारवार्ता में दी। 25 अप्रैल को साहित्य फेस्टिवल का उद्घाटन लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक अमिताभ सिंह बघेल के भाषणों से होगा। बघेल ने बताया कि फेस्टिवल में अमन महाजन, रवि जोशी और गौरव बिष्ट ‘अनहद-मॉर्निंग रागाज की प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल में खाद्य कला, लोक कथा, भू-राजनीति, इतिहास, साहित्य, पौराणिक कथाओं आदि पर 30 से अधिक सत्रों में चर्चा होगी। इस दौरान विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों का मंचन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में लंदन से अनिरुद्ध गुप्ता, संयुक्त अरब अमीरात से ज्योत्सना मोहन और हांगकांग से उस्ताद गुलाम सिराज नियाजी शामिल रहेंगे। फिल्म जगत से प्रमुख वक्ताओं में आहना कुमार, आनंद नीलकंठ, आर्थी मुथन्ना सिंह, बेला नेगी, भूपेंद्र चौबे, दीपक बलानी, गुंजन गोयला, कनक रेखा चौहान, कामाक्षी खन्ना, मारिया गोरेट्टी आदि सम्मलित होंगे। सहित्यिक जगत से अनीसुर रहमान, अशोक पांडे, इंदु पांडे, पुष्पेश पंत भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।