Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLack of Kitchen Room at Babhandi Middle School Affects Quality of Midday Meals
किचन रूम नहीं, मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी
बरवाडीह के बभनडीह मध्य विद्यालय में अब तक किचन रूम का निर्माण नहीं कराया जा सका है। उस स्कूल में किसी तरह परिसर में ही छात्रो के लिए मध्यान भोजन बनाय
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 April 2025 06:55 PM

बरवाडीह । बरवाडीह के बभनडीह मध्य विद्यालय में अब तक किचन रूम का निर्माण नहीं कराया जा सका है। उस स्कूल में किसी तरह परिसर में ही छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। इससे भोजन में हमेशा धूल कण पड़ने की संभावना बनी रहती है। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलता है और भोजन में अक्सर कंकड़ पत्थर के टूकड़े मिलते रहते हैं। स्कूल के हेडमास्टर रामनाथ राम ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को इस तरफ ध्यान दिलाया गया है। किचन रूम निर्माण कराने के लिए आश्वासन उन्हें मिला है। कई सालों से बिना किचन रूम के मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।