अमेठी: कार में तोड़फोड़ कर युवक को पीटा
Gauriganj News - भादर के रामगंज क्षेत्र के त्रिसुंडी निवासी राहुल गुप्ता पर सोमवार रात को तीन बाइक सवारों ने हमला किया। गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से पीटा और कार को भी नुकसान पहुंचाया। राहुल को गंभीर चोटें आईं और उसका...

भादर। कोतवाली क्षेत्र रामगंज के अलिया का पुरवा त्रिसुंडी निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे वह अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में अलिया का पुरवा नहर के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी कार के सामने आकर गाड़ी रोकवा लिया। कार से बाहर खींचकर उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। उसकी कार को भी तोड़ दिया। हमले में उसको गंभीर चोटें आई हैं। उसकी कार को भी काफी नुकसान हुआ है। इसी दौरान उसका मोबाइल खो गया। एसएचओ केएम सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी विनोद यादव व विपिन यादव निवासी सोन का पुरवा तथा जयसिंह यादव निवासी भागीपुर के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।