World Book Day Celebrated at Diksha International School with Author Ashok Pandey दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साहित्यिक चर्चा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWorld Book Day Celebrated at Diksha International School with Author Ashok Pandey

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साहित्यिक चर्चा

हल्द्वानी में विश्व पुस्तक दिवस पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में एक साहित्यिक सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लेखक अशोक पांडे ने अपनी पुस्तक 'तारीख में औरत' पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि समाज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साहित्यिक चर्चा

हल्द्वानी। विश्व पुस्तक दिवस पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में विशेष साहित्यिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक अशोक पांडे रहे। उन्होंने अपनी चर्चित पुस्तक तारीख में औरत पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि समाज पुरुष-प्रधान है, जिसमें महिलाओं को कई बलिदान देने पड़ते हैं। मोबाइल और स्कूटी जैसे उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने समझाया कि ये चीजें मुख्य रूप से पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने छात्रों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुस्तकें जीवन की सच्ची मित्र होती हैं। छात्रों ने उनके विचारों की जमकर सराहना की। इसके साथ ही, सेंट पॉल हल्द्वानी की प्रबंधक जरीना रॉल्स्टन ने छोटे बच्चों के लिए मशहूर लेखक, चित्रकार और कलाकार चार्ली मैकेसी की पुस्तक द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स का आकर्षक वाचन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।