Suspicious Death of Young Man Found in Field in Uttarav संदिग्ध हालात में मिला माली का शव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSuspicious Death of Young Man Found in Field in Uttarav

संदिग्ध हालात में मिला माली का शव

Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में युवक का शव गांव स्थित एक खेत

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 23 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में मिला माली का शव

उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में युवक का शव गांव स्थित एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची उतरांव पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीते मंगलवार की शाम कटहरा गांव निवासी 19 वर्षीय शनि पुत्र राजीव का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला। सोमवार को युवक के बड़े भाई ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। भाई की डांट से क्षुब्ध वह बिना किसी को बताए घर से चला गया। परिजनों ने परिचितों व रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन शनि का पता नहीं चला। घटना की जानकारी होते ही पास पड़ोस के घरों के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की व आवश्यक जानकारी इकट्ठा की। शनि चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह कटहरा गांव में फूल माला बेचने का कार्य करता था। बेटे की मौत से मां चंदा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष उतरांव पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।