Highway Disrupted for One Hour Due to Fire Caused by Fallen Tree on Power Line हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर जला, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsHighway Disrupted for One Hour Due to Fire Caused by Fallen Tree on Power Line

हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर जला

Sultanpur News - आग लगने से हाईवे रहा एक घंटा बाधितहाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर जलाहाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर जलाहाईटेंशन तार पर पेड़ गिर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 23 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर जला

आग लगने से हाईवे रहा एक घंटा बाधित मोतिगरपुर, संवाददाता

मंगलवार की रात डेढ बजे के करीब लखनऊ-बलिया हाईवे पर स्थित पारसपट्टी गांव मे जंगली पेड़ हाई टेंशन लाइन पर गिर गया। जिससे 25 केवीए ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड में आग बुझाई। इस दौरान यातायात एक घंटे बाधित रहा।

थाना क्षेत्र के पारस पट्टी गांव के पास हाईवे के किनारे स्थित बिघुत सप्लाई के लिए लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर के बगल जंगली पेड़ देर रात लगभग डेढ बजे के करीब हाई टेंशन तार पर गिर गया। इस दौरान ट्रांसफार्मर नीचे आ गया। शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। हाईवे बंद हो गया। लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया। पीआरबी कांस्टेबल धर्म प्रताप सिंह व चालक बसंत राज उपाध्याय मौके पर पहुंचे, ढेमा स्थित मोतिगरपुर उप केंद्र से लाइन कटवाकर फायर ब्रिगेड वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वन विभाग के धर्मेंद्र सिंह ने लोगों की मदद से हाईवे से पेड़ कटवा कर यातायात बहाल किया गया। इस दौरान हाईवे घंटे भर बाधित रहा, दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।