Fire Outbreak in Farmland and Tea Shop Causes Significant Damage आग लगने से पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFire Outbreak in Farmland and Tea Shop Causes Significant Damage

आग लगने से पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

Sultanpur News - ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबूआग लगने से पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राखआग लगने से पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राखआग लगने से पांच बीघे गेहूं

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 23 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तैयार की रिपोर्ट

दमकल की व्यवस्था न होने से किसानों में आक्रोश

लंभुआ, संवाददाता

बुधवार की दोपहर में अचानक गेहूं के खेत में आग लगने से पांच बीघे किसानो की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उधर, शाहगढ़ बाजार में चाय की दुकान में लगी आग से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और बगल में रखी अरहर की फसल जलकर राख हो गई। राजस्व कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जाटूपुर गांव में बुधवार की दोपहर में गेहूं के खेत में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने कई खेतों की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना से दिनेश पाठक, ननकू, गिरीश सिंह, अनीता सिंह, चंद्रभान वर्मा आदि किसानों की पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों का कहना था कि खेतों से विद्युत खंबे व तार गए हुए हैं, अचानक कहीं से चिंगारी खेत में गिरी और आग लग गई। जिससे किसानों का काफी नुकसान हो गया। लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय ने बताया कि कुछ किसानों का नुकसान हुआ है, शेष खेतों की गेहूं की फसल काटकर किसान मड़ाई का काम कर चुके थे। जो पराली खेत में थी, वह आग की चपेट में आने से जल गई। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ही शाहगढ़ बाजार में चंद्रिका प्रजापति, हरि सहाय गिरि की चाय नाश्ते की दुकान है। दुकान में आग लग गई और सिलेंडर में विस्फोट हो गया। दुकानदार बाल बाल बच गए। दुकान में लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया तथा वहीं बगल दर्जनों बोझ रखी गई अरहर की फसल जलकर राख हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।