शहीद हुए हिंदू परिवारों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित
Muzaffar-nagar News - शहीद हुए हिंदू परिवारों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित

शिवसेना व महिला मोर्चा क्रांति सेना ने पहलगाम में शहीद हुए हिंदू परिवारों के स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्थानीय राष्ट्रीय कार्यालय पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव संजीव शंकर ने कहा कि हिंदुस्तान में ही हिंदू सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार निरंतर हिंदू को धोखे में रखते हुए जम्मू कश्मीर आतंकवाद रहित हो गया बताने का काम किया। वहां पर्यटक जाने शुरू हुई परंतु अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले की घटना से पूरा हिंदू समाज खुद को असुरक्षित है। श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी , शरद कपूर, देवेंद्र चौहान , संजीव वर्मा , पूनम चाहल , मिथिलेश गिरी, अंजू त्यागी , कंचन बतला, राखी मित्तल, सविता गौतम , मधु तायल, शालू चौधरी , राजेंद्र तायल, अमित गुप्ता, उज्ज्वल पंडित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।