Audit of Municipal Finances Under Former Chairperson Anju Agarwal from 2017 to 2022 तत्कालीन चेयरपर्सन के कार्यकाल के ऑडिट को पहुंची टीम , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAudit of Municipal Finances Under Former Chairperson Anju Agarwal from 2017 to 2022

तत्कालीन चेयरपर्सन के कार्यकाल के ऑडिट को पहुंची टीम

Muzaffar-nagar News - तत्कालीन चेयरपर्सन के कार्यकाल के ऑडिट को पहुंची टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
तत्कालीन चेयरपर्सन के कार्यकाल के ऑडिट को पहुंची टीम

तत्कालीन चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का अभी तक भी पीछा नहीं छुट रहा है। सहारनपुर मंडल स्तर से दो सदस्य टीम उनके कार्यकाल का ऑडिट करने के लिए नगर पालिका में आयी हुई है। टीम ने पालिका के लेखा विभाग से वर्ष 2017 से 2022 तक नगर पालिका में हुई आय का रिकार्ड मांगा है। तत्कालीन चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए है, लेकिन वह विभिन्न मामलों को लेकर विवाद में घिरी रही है। शासन स्तर से उनके खिलाफ काफी जांच हुई और फिर बाद में उनके अधिकार भी सीज हो गए थे। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ सभासद राजीव शर्मा के द्वारा शासन स्तर पर ऑडिट कराने के लिए शिकायत की हुई है। पिछले दिनों नगर पालिका में अंजू अग्रवाल के कार्यकाल में किस मद में कितनी धनराशि खर्च हुई है। इसकी ऑडिट करने के लिए टीम आयी हुई थी। अब सहारनपुर मंडल स्तर से दो सदस्य टीम वर्ष 2017 से 2022 तक नगर पालिका में हुई आय का ऑडिट करने के लिए आयी है। टीम के द्वारा लेखा विभाग से उक्त वर्षों का रिकार्ड मांगा गया है।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।