Tribute Ceremony for JDU Leader Kaushal Singh Held in Chautham खगड़िया : जदयू नेता कौशल सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTribute Ceremony for JDU Leader Kaushal Singh Held in Chautham

खगड़िया : जदयू नेता कौशल सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

चौथम में जदयू जिला महासचिव स्मृति शेष कौशल सिंह के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख सुजय कुमार संजय ने की। सभी ने कौशल सिंह के चित्र पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : जदयू नेता कौशल सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

चौथम। एक प्रतिनिधि जदयू जिला महासचिव स्मृति शेष कौशल सिंह के आत्मा की शांति के लिए मंगलवार की देर शाम को चौथम प्रखंड के जयप्रभा नगर स्थित उसके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख सुजय कुमार संजय ने की। सभा के दौरान दिवंगत कौशल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने श्रद्धेय कौशल सिंह को समाजसेवी और पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताया। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, स्थानीय मुखिया शशिभूषण कुमार, शिक्षक कुलदीप सिंह पटेल, जदयू जिला महासचिव पंकज सिंह उर्फ पिंकू सिंह मुखिया, जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, सेवा निवृत एसडीओ दिनेश प्रसाद दिनकर, लालू पोद्दार, शिक्षक निर्धन प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच मंगलदीप शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, एवं त्रिपुरारी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।