जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में 30 अप्रैल तक प्रतिदिन होगी सुनवाई
नई दिल्ली, राउज एवेन्यू अदालत ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले की सुनवाई को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। मंगलवार को तीन आरोपियों ने दस्तावेजों की प्रति मांगी, जिसे अदालत ने सीबीआई को जवाब देने का निर्देश...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 06:25 PM

नई दिल्ली, का.सं। राउज एवेन्यू अदालत जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में 30 अप्रैल तक अब प्रतिदिन सुनवाई करेगी। मंगलवार को तीन आरोपियों की ओर से आरोपपत्र में दाखिल दस्तावेजों की प्रति देने की अर्जी दाखिल की गई। जिस पर अदालत ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। बता दें कि, अदालत ने 11 मार्च को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को पचास-पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। अदालत ने 25 फरवरी को सीबीआई की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।