Anupama 23 April: गौतम के सामने खुल गई पराग की पोल, अनुपमा को यूं अपनी साइड करेगा राघव
- Anupama 23 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में बुधवार को आप देखेंगे कि गौतम को अपने सास-ससुर का एक ऐसा राज पता चल जाएगा जिसके दम पर वह आगे काफी बड़ा गेम प्लान कर सकता है।

Anupama 23 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में राघव देर रात अनु की रसोई में घुस आएगा और अनुपमा को बंधक बना लेगा। अनुपमा भागने की कोशिश करेगी लेकिन वह उसे पूरी तरह अपने कंट्रोल में करके उसे पूरी बात बताएगा कि कैसे उसके साथ अन्याय हुआ। राघव बताएगा कि उसकी पत्नी पंखुड़ी पराग कोठारी की बहन थी और पराग-वसुंधरा ने मिलकर उसे झूठे आरोप में जेल भिजवाया। राघव पूरी बात विस्तार से समझाएगा और बंधी पड़ी अनुपमा को बात सुननी पड़ेगी।
राघव बताएगा अनुपमा को पूरा सच
राघव यह भी बताएगा कि वह राही को मारने नहीं गया था। उस दिन जो कुछ हुआ वो सब गलतफहमी थी। राघव बताएगा कि वह अपनी पत्नी पंखुड़ी पर गुस्सा निकालने गया था लेकिन गलती से वो सब हो गया जो नहीं होना चाहिए था। वह कहेगा आपकी बेटी मेरी बेटी जैसी है, मैं उस पर हाथ क्यों उठाता। राघव अपनी पूरी बात बताएगा जिसके बाद अनुपमा शांत हो जाएगी और सोच में पड़ जाएगी। उधर प्रेम अपनी पत्नी राही को समझा रहा होगा कि राघव जल्द ही पकड़ा जाएगा लेकिन वह अपनी मां पर गुस्सा ना करे।
अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी राही
लेकिन राही जिसका ध्यान तब तक अनुपमा की तरफ नहीं गया था। उसे यह बात उकसा जाएगी और वह फौरन अनु की रसोई की तरफ दौड़ेगी। राही जाकर अपनी मां को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी। राही कहेगी कि आपने हमेशा अपनी चलाई है। पाखी और तोषू भी अपनी मां को ताने मारने पहुंच जाएंगे और उसे जमकर लताड़ेंगे कि उनके लाख मना करने के बावजूद उन्होंने एक नहीं सुनी और अब देख लीजिए अंजाम क्या हुआ है। अनुपमा अपने बच्चों को कुछ नहीं कह पाएगी क्योंकि उसे लगेगा बिना राघव की कही बातों को कन्फर्म किए कुछ भी कहना गलत होगा।
गौतम सुन लेगा पराग-अनिल की बातें
उधर कोठारी मेंशन में भी हंगामा मचा होगा। ख्याति अपने पति पराग को अलमारी से कुछ तस्वीरें निकालकर देखते हुए नोटिस करेगी। लेकिन पराग इस बारे में उसे कुछ नहीं बताएगा। बाद में जब राघव, पराग और वसुंधरा आपस में बात कर रहे होंगे तब कुछ नई बातें सामने आएंगी। पराग बताएगा कि हमारा रिश्ता तो पंखुड़ी के साथ उसी दिन खत्म हो गया था जिस दिन उसने राघव से शादी का फैसला किया, वो राघव था ही क्या, हमारी कंपनी में एक मामूली सा क्लर्क। अनिल और वसुंधरा डरे हुए होंगे लेकिन पराग कहेगा कि यह राज कभी बाहर नहीं आना चाहिए। लेकिन दरवाजे पर खड़ा गौतम ये बातें सुन लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।