भांडई-इटावा सेक्शन का हुआ इंटरनल सेफ्टी ऑडिट
Agra News - उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जेसीएस बोरा ने भांडई-इटावा सेक्शन का सेफ्टी ऑडिट किया। निरीक्षण में ट्रैक की क्षमता व गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। शमसाबाद टाउन स्टेशन और अन्य...

उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जेसीएस बोरा ने बुधवार को भांडई-इटावा सेक्शन, क्रू लॉबी सहित अन्य जगहों का इंटरनल सेफ्टी ऑडिट किया। सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान भांडई-इटावा सेक्शन के ट्रैक की क्षमता व गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया। शमसाबाद टाउन स्टेशन, एलएचएस सं.-13, फतेहाबाद स्टेशन व यार्ड के प्वाइंट एवं क्रॉसिंग नं. 299 बी, टीएसएस फतेहाबाद, मेजर ब्रिज, मानसिंहपुरा-उदी मोड़ के बीच कर्व सं. 42 का बारीकी से ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। रेलकर्मियों का कार्य संबंधी ज्ञान भी परखा गया। इस दौरान वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद, पवन कुमार जयंत, आरके बघेला, धर्मेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार, प्रशस्ति श्रीवास्तव, प्रतीक सिन्हा, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।