Free Bone Disease Hip and Knee Implant Camp in Agra on April 27 निशुल्क अस्थि रोग, घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण शिविर 27 को, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFree Bone Disease Hip and Knee Implant Camp in Agra on April 27

निशुल्क अस्थि रोग, घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण शिविर 27 को

Agra News - आगरा विकास मंच 27 अप्रैल को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निशुल्क अस्थि रोग, कूल्हा और घुटना प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करेगा। यह शिविर सुबह 9 बजे जयपुर हाउस स्थित 117 निशुल्क दिव्यांग केंद्र पर होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
निशुल्क अस्थि रोग, घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण शिविर 27 को

आगरा विकास मंच पीड़ितों के लिए निशुल्क अस्थि रोग, कूल्हा, घुटना प्रत्यारोपण शिविर 27 अप्रैल को लगाएगा। मंच की ओर से एक नई पहल के अंतर्गत घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत मिल सके। निशुल्क शिविर सुबह 9 बजे से जयपुर हाउस स्थित 117 निशुल्क दिव्यांग केंद्र पर लगाया जाएगा। हड्डी सर्जन डॉ. रवि सभरवाल शिविर का शुभारंभ करेंगे और अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. विभांशु जैन प्रमुखता से अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही न्यूरोसर्जन डॉ. विनय अग्रवाल आवश्यकता अनुसार केवल मस्तिष्क से संबंधित हड्डी रोग के मरीजों को देखेंगे। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अनिल कुशवाहा एवं डॉ. पंकज कुशवाहा भी फिजियोथैरेपी की निशुल्क सेवाएं देंगे। अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया शिविर में बीपीएल कार्ड धारकों की सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाएंगी। शेष के लिए लागत मूल्य पर होंगी। बीपीएल कार्डधारकों का घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण पूरी तरह निशुल्क कराया जाएगा। पंजीकरण डॉ. रवि सभरवाल, डॉ. विभांशु जैन, डॉ. विकास जैन, डॉ पंकज कुशवाहा, डॉ. बी.के. अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. अरुण जैन, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ विनय अग्रवाल और नयन ऑप्टिक्स पर कराये जा सकते हैं। मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट अवश्य साथ लाएं, ताकि चिकित्सा टीम उन्हें बेहतर सलाह दे सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।