व्यापार मंडल ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - प्रयागराज व्यापार मंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसमें निहत्थे नागरिकों की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया। महापौर और व्यापार मंडल के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में प्रयागराज व्यापार मंडल ने चौक स्थित नीम के पेड़ के नीचे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान निहत्थे नागरिकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त किया गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी और प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने कहा कि यह पूरा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जो मिसाल बने। सभा के बाद कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन (पप्पन भैया), रामजी केसरवानी, अकरम शगुन, महिला जिलाध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, शरद भाई रंगवाले, संजय गुप्ता, बृजेश चौरसिया, क्षमा दुबे, मोना भटनागर, पूर्व पार्षद बद्री चौरसिया, पार्षद कुसुम लता सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।