Congress Protests Against ED Chargesheet Involving Sonia and Rahul Gandhi कल सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Protests Against ED Chargesheet Involving Sonia and Rahul Gandhi

कल सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

Lucknow News - - नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
कल सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम आने के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस मामलों के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने सभी जिला-शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 अप्रैल को सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों के बाहर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अविनाश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार किस कदर मनमानेपन पर उतारू है, वह नेशनल हेराल्ड मामले से स्पष्ट हो जाता है। कानून की आड़ में यह एक राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के खिलाफ मनगढ़ंत मामलों में चल रही जांच राज्य मशीनरी के घोर दुरुपयोग के सिवा और कुछ नहीं है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें राजनैतिक दुराग्रह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम 25 को गांधीवादी तरीके से भाजपा कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन कर संदेश देंगे कि हम गांधी के सिपाही हैं। हमने बापू के नेतृत्व में अंग्रेजों से लोहा लिया है तो अब हम इन भाजपाइयों से तो नहीं डरने वाले।

बैठक में राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, बृजलाल खाबरी, पीएल पुनिया, रविप्रकाश वर्मा, विधायक वीरेंद्र चौधरी आदि ने अपने अनुभव साझा करके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

संविधान बचाओ रैली 28 को

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। संसदीय प्रक्रिया कमजोर की जा रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। भाजपा सरकार की इस संविधान विरोधी मानसिकता और कृत्यों के खिलाफ संविधान बचाओ रैलियां कर के हम इन्हें जनता के सामने बेनकाब करेंगे। पहली राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली 28 अप्रैल को बस्ती होगी।

संगठन सृजन की समय सीमा तय, 15 मई तक जिले की कार्यकारिणी

अविनाश पांडे ने जिला और शहर इकाइयों को जिले से लेकर बूथ स्तर तक समयबद्ध तरीके से संगठन सृजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के भीतर संगठन सृजित किए जाएं। 15 मई तक जिले की कार्यकारिणी और 15 जून तक ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी का गठन करना है। 15 अगस्त तक सभी बूथों पर बीएलए की तैनाती करनी है।

शहीदों को श्रद्धांजलि, मौन

बैठक की शुरुआत के पहले मंगलवार को पहलगाम में हुई आतंकी घटना में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।