Anupama Spoiler Alert in Hindi Krishna Kunja Theft and Drug Dealers Fight with Anu Anupama Spoiler: कृष्ण कुंज में होगी गोल्ड की चोरी, अनुपमा लेगी ड्रग डीलर्स से सीधा पंगा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Krishna Kunja Theft and Drug Dealers Fight with Anu

Anupama Spoiler: कृष्ण कुंज में होगी गोल्ड की चोरी, अनुपमा लेगी ड्रग डीलर्स से सीधा पंगा

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड कहानी में कई दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाला है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: कृष्ण कुंज में होगी गोल्ड की चोरी, अनुपमा लेगी ड्रग डीलर्स से सीधा पंगा

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कृष्ण कुंज में चोरी हो जाएगी। लीला बा की सोने की चेन गायब हो जाएगी और बहुत देर तक खोजने के बाद भी नहीं मिलेगी। लीला पूरे घर में अपनी चेन नहीं मिलने की बात कहती फिर रही होगी। बिना देर किए सभी राघव के बारे में सोचने लगेंगे और इसी बीच अनुपमा का ध्यान ईशानी की तरफ जाएगा। घर से बाहर जा रही ईशानी को रोककर अनुपमा उस गोल्ड चेन के बारे में सवाल करेगी लेकिन वो कुछ नहीं बताएगी।

ईशानी को बचाने ड्रग डीलर्स से भिड़ेगी अनुपमा

अनुपमा जबरदस्ती करने की बजाए ईशानी का पीछा करने का फैसला करेगी। फॉलो करते हुए अनुपमा एक गाड़ी के पास पहुंचेगी जिससे उतरकर ईशानी दो लंबे चौड़े लड़कों से मिलेगी। इससे पहले कि ईशानी उन लड़कों को यह गोल्ड चेन दे, अनुपमा इसे झपट लेगी और फिर इन ड्रग डीलर्स से सीधे भिड़ जाएगी। अनुपमा इन ड्रग डीलर्स को जमकर लताड़ेगी और उन्हें पुलिस स्टेशन चलने को कहेगी। लड़के पहले तो अनुपमा को धमकाएंगे और फिर ईशानी की तरह नजर डालेंगे तो अनुपमा बीच में आ जाएगी।

ड्रग डीलर्स से भिड़ने का अंजाम भुगतेगी अनु?

अनुपमा इन लड़कों से कहेगी कि अगर खबरदार जो मेरी पोती की तरफ नजर उठाकर भी देखा। अनुपमा इन लड़कों से सीधे भिड़ तो गई है लेकिन इसका अंजाम उसे और उसके घरवालों को भुगतना पड़ सकता है। देखना होगा कि सीरियल में आगे क्या राघव ईशानी को बचाने में मदद करेगा या फिर कहानी किसी और ही करवट आगे बढ़ेगी। उधर ईशानी अपनी मां से नफरत कर बैठी है, और इधर सिर्फ राघव ही है जो ड्रग डीलर्स से पंगे में अनुपमा की मदद कर सकता है। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।