प्रेमी के बरामदे में लटका मिला छात्रा का शव, घर से फटकार के बाद हुई थी लापता
बाराबंकी में इंटर की छात्रा का शव उसके प्रेमी के घर बरामदे में लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। छात्रा एक दिन पहले घर पर मिली फटकार के बाद लापता हो गई थी। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी के परिवार वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

यूपी के बाराबंकी में मंगलवार की शाम अचानक लापता हुई इंटर की छात्रा का शव प्रेमी के घर के बरामदे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला है। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए हैं। घटना के बाद छात्रा का प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार है।
रामनगर थाना क्षेत्र के निवासी अंकित का गांव की ही इंटर की परीक्षा दे चुकी छात्रा रोली से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों फोन पर अक्सर बात करते थे। इसकी जानकारी युवती के घर वालों को नहीं थी। मंगलवार की शाम को छात्रा के घर वालों ने फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद घर वालों ने फटकार भी लगाई थी। इसके कुछ देर बाद ही छात्रा घर से शौंच जाने की बात कहकर निकली लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजन उसे गांव के अलावा रिश्तेदारों के घर खोजबीन में लगे थे।
बुधवार की सुबह भी परिजन छात्रा की खोजबीन में लगे थे। इसी बीच छात्रा के प्रेमी अंकित के घर पर मची चीख पुकार को सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो हतप्रभ रह गए। छात्रा का शव अंकित के घर के बरामदे में फंदे से लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने शव देखा तो चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजनों ने अंकित के परिवार पर छात्रा की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर रामनगर सीओ गरिमा पंत व रामनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
छात्रा के भाई अजय कुमार ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप प्रेमी अंकित और उसके घर वालों पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अंकित चौहान, पिता माता प्रसाद चौहान व भाई अनुराग के साथ ही मां को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया। घटना के बाद गांव में आक्रोश को देखते हुए फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह व मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, मसौली थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह सहित कई थाना की पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में रामनगर पुलिस जुटी है।