Pahalgam Terrorist Attack Netizens Demand Ban Fawad Khan Vani Kapoor Film Abir Gulala Releasing 9 May 'कोई देशद्रोही ही होगा जो...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठी फवाद खान की फिल्म को बैन करने की मांग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPahalgam Terrorist Attack Netizens Demand Ban Fawad Khan Vani Kapoor Film Abir Gulala Releasing 9 May

'कोई देशद्रोही ही होगा जो...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठी फवाद खान की फिल्म को बैन करने की मांग

  • जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश है। लोग सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस हमले के बाद एक्स पर लोग फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
'कोई देशद्रोही ही होगा जो...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठी फवाद खान की फिल्म को बैन करने की मांग

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फवाद खान की फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले ही मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले के बाद एक्स हैंडल पर यूजर्स फवाद खान की फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। फवाद खान की फिल्म को लेकर एक्टर केआरके ने भी ट्वीट किया है।

फवाद खान की फिल्म पर केआरके का एक्स पोस्ट

एक्टर केआरके ने फवाद खान और वाणी कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी फिल्म अबीर गुलाल का म्यूजिक दुबई में लॉन्च किया है। फिल्म भारत में 9 मई को रिलीज हो रही है। कुछ पाकिस्तानी लोगों ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।" इस ट्वीट में केआरके ने शिवसेना (यूबीटी), मनसे के सोशल मीडिया हैंडल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और इनकम टैक्स ऑफिस को टैग किया है।

फवाद की फिल्म बैन करने की उठ रही मांग

केआरके के इस ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- "अगर फवाद खान हाथ चढ़ गया गलती से पब्लिक के, पहलगाम का सारा गुस्सा पब्लिक इसपर निकाल दे। कोई देशद्रोही ही होगा जो इसकी फिल्म देखने जाएगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये फिल्म और दिलजीत की एक और फिल्म जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस है, जो जुलाई में रिलीज हो रही है, दोनों बैन होनी चाहिए।"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

केआरके के ट्वीट के रिएक्शन के अलावा भी बहुत से एक्स यूजर्स फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। तरुण नाम के एक यूजर ने लिखा- पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद, जिसमें हिंदू पर्यटकों को उनकी पहचान के आधार पर मार दिया गया। अब एक कड़ा संदेश भेजने का समय आ गया है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की आनेवाली फिल्म अबीर गुलाल, जो 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली है, को रिलीज नहीं होने दिया जाना चाहिए।

एक और यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा- "अबीर गुलाल 9 मई, 2025 को रिलीज़ हो रही है। @_PVRCinemas बस एक जागरूकता कॉल। याद है हैबिटेट स्टूडियो का क्या हुआ था जिसने @kunalkamra88 का शो होस्ट किया था? यह @_fawadkhan_आतंकवादी देश पाकिस्तान से है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।