वासना से भरे बुड्ढे हैं उदित नारायण, मेरी बीवी के साथ किया होता तो… किस कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले अमित टंडन
- सिंगर-एक्टर अमित टंडन ने उदित नारायण की किस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि उदित नारायण ने ऐसा मेरी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ किया होता तो बहुत पीटे जाते।

उदित नारायण कुछ वक्त पहले किस कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपनी सफाई में काफी कुछ कहा हालांकि ट्रोलिंग भी जबरदस्त झेली। अब एक्टर-सिंगर अमित टंडन ने उदित नारायण के इस व्यवहार को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह 'हॉर्नी ओल्ड मैन' हैं। इतना ही नहीं उदित नारायण के आदित नारायण को भी बिगड़ा हुआ कहा।
एक दायरा रखना चाहिए
अमित टंडन फिल्मीमंत्रा से बात कर रहे थे। वह बोले, 'मुझे उनकी सिंगिंग पसंद है लेकिन बस यही कहूंगा कि वह वासना से भरे बुड्ढे आदमी हैं। मुझे नहीं पता है कि ऐसा कहना ठीक है या नहीं? मेरा मतलब वही है, किसी ने लाइन मारी और उन्होंने लाइन पूरी खींच दी। फैन्स आपके साथ ये करते हैं। मेरे भी शोज होते हैं जहां लोग पास आने की कोशिश करते हैं, पर आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितनी अनुमति देते हैं। ये चीजें लिमिटेड होनी चाहिए। अगर मेरी बीवी या गर्लफ्रेंड होती। वह स्टेज पर फोटो लेने जाती और ऐसा कुछ हो जाता तो मैंने उन्हें बहुत पीटा होता। एक सिंगर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, शायद उस वक्त वहां का माहौल कुछ वैसा ही रहा होगा। फिर भी हमें अपने लिए एक लिमिट रखनी चाहिए। एक दायरा रखें।'
बिगड़े हैं आदित्य नारायण
उदित नारायण आदित्य नारायण भी पब्लिक में कई बार गुस्सा दिखा चुके हैं। एक कॉन्सर्ट में आदित्य ने माइक भी फेंक दिया था। जब अमित से उनके व्यवहार के बारे में पूछा गया तो बोले, 'मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह बहुत ही अनप्रोफेशनल था और दर्शाता है कि आप कितने बिगड़े हुए हैं। बेशक मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता, हो सकता है कि वह अच्छे इंसान हों। उनका जो विजुअल वायरल था, उससे कह सकता हूं कि बहुत बिगड़ा हुआ रवैया था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।