अमिताभ बच्चन ने डॉन, बड़े मियां छोटे मियां, सूर्यवंशम समेत इन फिल्मों में डबल रोल निभाकर ऑडियंस को खुश किया। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई लेकिन काम पसंद किया गया।
1978 की इस फिल्म में अमिताभ ने खतरनाक डॉन और सीधा-सादा विजय, दो बिल्कुल अलग किरदार निभाए थे। ये फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में हेलेन और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेसेज ने काम किया था।
1983 में आई इस फिल्म में उन्होंने तीन किरदार निभाए — एक वकील, एक थिएटर आर्टिस्ट और एक डॉन। यह अमिताभ की यूनिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को पसंद किया गया था।
1982 की इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में उन्होंने रवि और उसके क्रिमिनल हमशक्ल बाबू का रोल निभाया। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। फिल्म में हेमा मालिनी लीड रोल में थीं। इसके अलावा शक्ति कपूर, सचिन पिलगांवकर भी नजर आए थे।
1982 की इस फिल्म में अमिताभ ने बाप मास्टर दीनानाथ और बेटे राजू दोनों का किरदार निभाया। फिल्म इमोशनल ड्रामा थी। ऑडियंस के लिए अभी ये फिल्म बेहद खास है। अक्सर टीवी पर टेलीकास्ट होती है।
1991 में आई इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय वर्मा और उसके जुड़वां भाई का रोल निभाया। फिल्म में बदला और एक्शन का तड़का था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
1999 की इस फिल्म में अमिताभ ने लाल बादशाह और उसके पिता का रोल निभाया। फिल्म में वे समाज के लिए लड़ते नजर आए। फिल्म में नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला, शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर्स नजर आए थे।
1999 की इस फैमिली ड्रामा फिल्म में उन्होंने हीरा ठाकुर और उसके सख्त पिता भानुप्रताप का रोल निभाया। टीवी पर आज भी लोकप्रिय है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है।
1986 की इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में अमिताभ ने एक पिता और उसके बेटे का किरदार निभाया। दोनों किरदारों के बीच टकराव ही फिल्म का मुख्य विषय था। फिल्म में श्रीदेवी लीड हीरोइन थीं।
1989 की इस फिल्म में उन्होंने एक जादूगर और एक सुपरहीरो टाइप किरदार निभाया था। फिल्म एक्शन-फैंटेसी जॉनर की थी। हालांकि, ये बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन बच्चों को ये फिल्म पसंद आई।
1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर इस फिल्म में दोनों ने डबल रोल निभाया था। फिल्म एक हिट कॉमेडी थी, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रवीना टंडन। दिव्या दत्ता और राम्या कृष्णन ने अहम किरदार निभाया था।