Police Conduct Random Checks in Hotels and Lodges for Guest Verification शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी होटलों व लॉज में पुलिस ने की रेंडम चेकिंग, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Conduct Random Checks in Hotels and Lodges for Guest Verification

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी होटलों व लॉज में पुलिस ने की रेंडम चेकिंग

छपरा में पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी होटलों और लॉज में रेंडम चेकिंग की। पुलिस ने होटल के मैनेजर से रजिस्टर मांगा और बिना आईडी ठहरने पर रोक लगाई। एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध गेस्ट की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
 शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी होटलों व लॉज में पुलिस ने की रेंडम चेकिंग

छपरा हमारे संवाददाता । शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी होटलों एवं लॉज में पुलिस ने होटल में रेंडम चेकिंग की और होटलों के एक-एक कमरे में ठहरने वाले गेस्ट से जानकारी ली । होटलों के मैनेजर से रजिस्टर मांग कर चेक किया गया और बिना आईडी के नहीं ठहराने का भी आदेश दिया गया । एसएसपी ने बताया कि अगर आप अपने होटल में लॉज में गेस्ट को ठहराते हैं , तो पूरी डिटेल्स ठहरने वाले व्यक्ति के बारे में प्रतिदिन आपको अपने संबंधित थाने को देना होगा। अगर कोई व्यक्ति आपके होटल लॉज में ठहरा हुआ है और संदिग्ध है तो इसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष को दें ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जिले और जिले से बाहर के अपराधी होटल और लॉज में ठहरते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। होटल व लॉज को रैंडम जांच करने का भी आदेश दिया गया है। रेंडम जांच चेकिंग में टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।