Tragic Road Accident One Dead and Another Injured in Bihar Collision दवा लाने गये युवक की ट्रक की टक्कर में मौत, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident One Dead and Another Injured in Bihar Collision

दवा लाने गये युवक की ट्रक की टक्कर में मौत

बिहार के मढ़ौरा में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में 20 वर्षीय सोनू कुमार की मौत हो गई, जबकि गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक दवा लेकर लौट रहे थे। हादसे के बाद सोनू की मां का रो-रोकर बुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दवा लाने गये युवक की ट्रक की टक्कर में  मौत

दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी, पीएमसीएच रेफर मढ़ौरा। एक संवाददाता गौरा-छपरा रोड पर गौरा मठिया के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात हथिसार गाँव के रहने वाले सोनू कुमार और गोलू कुमार एक स्कूटी से नगरा से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच गौरा मठिया के पास इनकी टक्कर एक ट्रक से हो गई जिस कारण घटनास्थल पर ही 20 वर्षीय युवक सोनू कुमार की मौत हो गई जबकि उनके साथ इस बाइक पर सवार दूसरा युवक गोलू बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सोनू कुमार तीन भाई हैं और इसकी तीन बहने भी हैं। सोनू के पिता मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करतें हैं जबकि गोलू अपने माँ बाप की इकलौता सन्तान है। इस दर्दनाक घटना से पूरा गाँव शोकाकुल है । इस घटना के बाद सोनू की मां हीराझड़ी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है । उन्हें गांव की अन्य महिलाएं संभाल रही थी और उनका ढाढ़स बंधा रही थी। मोटरसाइकिल के धक्के से घायल की मौत मकेर । थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तम गांव में मोटरसाइकिल के धक्के से घायल की मौत इलाज के क्रम में पीएमसीएच में हो गयी। मृतक ललन महतो की पत्नी लीलावती देवी ने मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने कहा कि उसके पति ललन महतो 17 अप्रैल की सुबह दरवाज़े के पास सड़क के बगल में खड़े थे कि अचानक तेज गति से पश्चिम की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये और धक्का मार मोटरसाइकिल लेकर भाग गये। गंभीर स्थिति में पति को गांव वालों के सहयोग से सीएचसी परसा इलाज के लिए लेकर गई जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वह पति को लेकर पटना पीएमसीएच गई जहां इलाज के दौरान 20अप्रैल को उसके पति की‌ मौत‌ हों गई। इस संबंध में वह मोटरसाइकिल सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।