महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला शुरू
झारखंड महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला में 24 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य 50...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यूनिसेफ के सहयोग से महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई। इंस्टीट्यूट ऑफ सैनिटेशन एंड वॉटर अकादमी, कांके में आयोजित कार्यशाला में पहले दिन झारखंड के 24 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्देश्य 50 मास्टर ट्रेनर्स की एक समर्पित टीम तैयार करनी है। यह टीम राज्यभर के प्रमंडलीय और प्रखंड स्तर पर महावारी स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरुकता में प्रमुख संवाहक की भूमिका निभाएगी। यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ कनीनिका मित्र, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की सीईओ कंचन सिंह, यूनिसेफ की अधिकारी डॉ लक्ष्मी सक्सेना, विशेषज्ञ कुमार प्रेमचंद, प्रीतिश नायक, डॉ वंदिता सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।