Police Chief Suspended for Negligence in Murder Case in Panapur हत्याकांड मामले में पानापुर के थाना अध्यक्ष निलंबित , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Chief Suspended for Negligence in Murder Case in Panapur

हत्याकांड मामले में पानापुर के थाना अध्यक्ष निलंबित

छपरा/पानापुर में पानापुर थाना के अध्यक्ष विश्व मोहन राम को सुरेश सिंह हत्या मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। एसपी शिखर चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। राम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
 हत्याकांड मामले में पानापुर के थाना अध्यक्ष निलंबित

छपरा/ पानापुर, हसं/ एसं। जिले के पानापुर थाना के थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया हैl ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई हैl यह कार्रवाई पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में की गई हैl मालूम हो कि सुरेश सिंह के लापता होने के सूचना के उपरांत विश्वमोहन राम, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना द्वारा लापता व्यक्ति के संबंध में समुचित कार्रवाई एवं अनुसंधान नहीं किया गया। साथ ही तकनीकी जानकारियों को एकत्रित नहीं करने तथा मानवीय आसूचना संकलन में पूरी तरह विफल रहने के कारण घटना का त्वरित उद्भेदन नहीं हुआ, जिसके कारण उक्त घटना को लेकर पानापुर मे सड़क को अवरूद्ध कर यातायात को बाधित किया गया। इसको लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। उपरोक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष, पानापुर द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके प्रति आमजनता का अविश्वास एवं आक्रोश का वातावरण बना है। एसएसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। निलंबन के बाद इन्हें पुलिस लाइन क्लोज कर लिया गया है। सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है। सीनियर एसपी ने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।