मल्लू के छह हत्यारोपी चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार
Prayagraj News - पुलिस ने पुरानी झूंसी कोहना निवासी लक्ष्मी नारायण तिवारी उर्फ मल्लू के छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मल्लू की गला दबाकर हत्या की थी। नामजद हत्यारोपी नत्थू अभी फरार...

थाना क्षेत्र के पुरानी झूंसी कोहना निवासी लक्ष्मी नारायण तिवारी उर्फ मल्लू के छह हत्यारोपियों को पुलिस ने बुधवार को शास्त्री पुल के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि नामजद हत्यारोपी नत्थू अभी फरार है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मल्लू की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव छुपाने की भी कोशिश की थी। पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण उर्फ मल्लू को गांव का रवि निषाद अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था। सतुआ बाबा आश्रम के समीप पहले से मौजूद दत्तू, नत्थू, कुटेश, सुनील निषाद उर्फ महरा, मंगल निषाद व प्रदीप पासी समेत तीन अन्य लोगों ने मिलकर मल्लू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीटकर छुपाने के लिए गंगा किनारे ले जा रहे थे। लेकिन लोगों की नजर पड़ने पर आरोपी भाग गए। मृतक के भाई प्रशांत तिवारी की तहरीर पर मंगलवार को सात आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कोहना झूंसी निवासी रवि निषाद, दत्तू उर्फ योगेश निषाद, कुटेश निषाद, महरा उर्फ सुनील निषाद, मंगल निषाद व प्रदीप पासी को शास्त्री पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।