ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत
Prayagraj News - नैनी में एक युवक की शादी समारोह से लौटते समय ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई। अनिल भारतीय (28) का शव तेंदुआवन पार्किंग के पास मिला, जहां उसका ई-रिक्शा अंधेरे में गड्ढे में गिर गया था। पुलिस ने बताया कि...

नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरामार इलाके में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई। लालापुर थानाक्षेत्र के छतहरा गांव निवासी अनिल भारतीय (28) मंगलवार रात अपने भाई गुड्डू के साले के रिसेप्शन में शामिल होने बरामार, बालापुर गया था। बुधवार सुबह उसका शव तेंदुआवन पार्किंग के पास एक गड्ढे में मिला, जहां पलटे हुए ई-रिक्शा के नीचे उसका शव दबा हुआ था। पुलिस के अनुसार, अनिल का ई-रिक्शा बिना लाइट का था और अंधेरे में गड्ढा न दिखने के कारण वाहन पलट गया। इस दुर्घटना में अनिल की मौत हो गई। मृतक के भाई गुड्डू ने बताया कि अनिल तीन साल पहले एक हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने गांव वापस जाने की बजाय अपनी बहन पुष्पा के घर नैनी उत्तरी लोकपुर में रहकर ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।