Interstate Thief Gang Arrested After Stealing from GST Officer s Flat in Prayagraj अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह की तलाश में प्रतापगढ़ से दिल्ली तक दबिश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInterstate Thief Gang Arrested After Stealing from GST Officer s Flat in Prayagraj

अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह की तलाश में प्रतापगढ़ से दिल्ली तक दबिश

Prayagraj News - प्रयागराज में जीएसटी अधिकारी के फ्लैट से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में प्रतापगढ़ से दिल्ली तक छापेमारी कर रही है। गिरोह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह की तलाश में प्रतापगढ़ से दिल्ली तक दबिश

प्रयागराज। जीएसटी अधिकारी के फ्लैट में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य शातिरों की तलाश में जुट गई है। गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम प्रतापगढ़ से लेकर दिल्ली तक दबिश देने में जुटी है। गिरोह के मुखिया पर यूपी के प्रयागराज व कानपुर के अलावा दिल्ली, सूरत व पश्चिम बंगाल में 20 मामले दर्ज हैं। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार सिंह ने 14 अप्रैल को सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वह 11 से 13 अप्रैल तक साईंधाम अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में ताला बंद कर लखनऊ गए थे। इसी बीच चोर फ्लैट का ताला तोड़कर सोने की दस अंगूठी, चार मंगलसूत्र, चार हार, चार चेन व डेढ़ लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को राजापुर कब्रिस्तान के समीप प्रतापगढ़ जिले के छोटी अख्तियारी कोटिला थाना हथगवां निवासी राकेश कुमार सरोज को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने भाई राजेश और पड़ोसी गोलू के भी चोरी में संलिप्त होने की जानकारी दी है। गिरोह पहले रेकी करता है फिर इसके बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी राकेश व उसके भाई का दिल्ली में तीन और प्रतापगढ़ में आलीशान मकान है। शातिर इंटरनेट कॉल से ही बात करते थे। नेट के लिए डोंगल का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेस न कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।