Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCrackdown on Illegal Gas Refilling in Haldwani Four Petrolmax and Cylinders Seized
अवैध गैस रैपिंग के खिलाफ लाइन नंबर 8 में हुई कार्रवाई
हल्द्वानी में जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ छापामारी की गई। कार्रवाई में चार पेट्रोमेक्स, तीन बड़े घरेलू सिलिंडर और एक रिफिलिंग मशीन बरामद की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 April 2025 11:54 AM
हल्द्वानी। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाकर छापामारी की कार्रवाई की गई। इसके तहत मौके पर टीम को चार पेट्रोमेक्स, तीन बड़े घरेलू सिलिंडर और एक रिफिलिंग काटा और मशीन मिली। मौके पर अवैध रूप से गैस रिपेयरिंग कर रहे टैंपो भी सीज किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दिनभर विभाग की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे और पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।