Special prayers were held at Lucknow Idgah, Maulana Farangi Mahali strongly condemned the Pahalgam terrorist attack लखनऊ की ईदगाह में हुई खास दुआ, मौलाना फरंगी महली ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Special prayers were held at Lucknow Idgah, Maulana Farangi Mahali strongly condemned the Pahalgam terrorist attack

लखनऊ की ईदगाह में हुई खास दुआ, मौलाना फरंगी महली ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

  • पहलगाम आतंकी हमले को लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में आतंकी हमलों में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। ऐशबाग ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने खास दुआ कराई। मौलाना महली ने हमले की कड़ी निंदा की।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ की ईदगाह में हुई खास दुआ, मौलाना फरंगी महली ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में शोक सभा का आयोजन किया गया। आतंकी हमलों में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह में श्रद्धांजलि दी गई। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ऐशबाग ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने खास दुआ कराई। मौलाना ने आतंकी हमले की कड़ी निन्दा की और हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों से हमदर्दी का इजहार किया। मौलाना फरंगी महली ने आतंकी हमले में घायल लोगों के जल्द सेहतयाब होने की दुआ करते हुए कश्मीर की आवाम से अमन ओ अमान कायम रखने और पर्यटकों की मदद करने की अपील की। इस खास दुआ में दारुल उलूम के सैकड़ों छात्र, शिक्षक व अन्य लोग शामिल रहे।

वहीं यूपी के नेताओं ने भी आतंकी हमले की निंदा की। आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और इससे बलपूर्वक निपटना होगा। घटना की निंदा करते हुए मसूद ने कहा कि सरकार को हमलावरों को बलपूर्वक कुचल देना चाहिए, और उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमला चिंतनीयः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस घटना में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है । सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें:आतंकवाद से कोई समझौता नहीं, इमरान मसूद ने की आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

आतंकी हमला हर तरह से निंदनीय : अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देनेवाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा, कि केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी।

आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि, दोषियों पर हो कार्रवाई - अजय राय

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए पर्यटकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हमले में घायलों शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कायराना हमले में शामिल आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।