चीनी कंपनी भारत में बाइक बनाकर चीन में बेचेगी, सस्ते मॉडल की रेंज ला रही; भारत में 'एडवेंचर' से होगी एंट्री
- चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी सीएफ मोटो (CF Moto) अपनी अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक के साथ कंपनी दुनियाभर में बजट ब्रांड CF लाइट के साथ एंट्री करने का फैसला किया है।

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी सीएफ मोटो (CF Moto) अपनी अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक के साथ कंपनी दुनियाभर में बजट ब्रांड CF लाइट के साथ एंट्री करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम मकिना मोटो एक्सपो 2025 में उठाया। कंपनी भारतीय बाजार में भी रीएंट्री करने वाली है। वो CF मोटो 450MT एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रहा है।
पिछले कुछ सालों में CF मोटो ने चीन और दूसरे विकसित बाजारों में कई बड़ी और प्रीमियम बाइक्स तैयार करके बेची हैं। इनमें से ज्यादातर बाइक्स 300cc से ज्यादा सेगमेंट में हैं। ऐसा लगता है कि कंपनी का मानना है कि एंट्री-लेवल प्रीमियम मार्केट में एक बड़ा बाजार है। हालांकि, यह मशहूर CF मोटो ब्रांड को कमजोर नहीं करना चाहती।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Gemopai Astrid Lite
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Electric Photon
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bounce Infinity E1
₹ 59,000 - 1.26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Komaki DT 3000
₹ 1.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Numeros Diplos Max
₹ 1.1 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kinetic Green Flex
₹ 1.1 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इसलिए इसने बाइक्स की एक नई CF लाइट रेंज पेश करने का फैसला किया जो बहुत जल्द चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। चीनी ब्रांड ने तीन बाइक्स 250NK लाइट, 250SR लाइट और डुअल 230 को पेश किया। ये सभी बाइक्स पूरी तरह से भारत में तैयार की जाएंगे। जहां डुअल 230 में 223cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है। वहीं, 250 में 249cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर लगा है जो करीब 27bhp और 22Nm का पीक टॉर्क देता है। ये सभी बाइक दिखने में काफी अच्छी हैं और चीनी बाजार को लुभाने वाली हैं।
CF मोटो 450MT एडवेंचर बाइक के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रहा है। हालांकि, भारतीय भागीदार को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुख की बात है कि इनमें से कोई भी नई छोटी-डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकिल देश में नहीं आएगी, क्योंकि ब्रांड भारत में 450cc-प्लस सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।