Shakti Dubey Tops Civil Services Exam 2024 Highlighting Prayagraj s Importance Ahead of Maha Kumbh 2025 शक्ति ने वो कर दिखाया जो दशकों में न हो सका, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsShakti Dubey Tops Civil Services Exam 2024 Highlighting Prayagraj s Importance Ahead of Maha Kumbh 2025

शक्ति ने वो कर दिखाया जो दशकों में न हो सका

Prayagraj News - प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के लिए खास बना है, जहां शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप किया है। यह सफलता कई दशकों के बाद आई है, जब प्रदीप शुक्ला ने 1981 में टॉप किया था। महाकुम्भ के दौरान 66...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
शक्ति ने वो कर दिखाया जो दशकों में न हो सका

प्रयागराज। संगमनगरी के लिए साल 2025 मंगलवार को और खास हो गया। महाकुम्भ के कारण देश-दुनिया को आकर्षित करने वाले प्रयागराज का नाम एक बार फिर पूरे देश में सुर्खियों में है। दूसरे शब्दों में साल 2025 महाकुम्भ के साथ ही देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे की सफलता के लिए भी जाना जाएगा। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि शक्ति ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर कई दशकों का सन्नाटा तोड़ा है। इससे पहले 1981 बैच में प्रदीप शुक्ला के टॉप करने की बात कही जाती है। हालांकि कहीं पर इसकी अधिकृत सूचना नहीं है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर में यूपी बोर्ड में टॉप किया था। उसके बाद सबसे बड़ी सफलता 2009 में तीसरी रैंक पाने वाली इवा सहाय को मिली थी। 14 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिन चले महाकुम्भ को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह देखने को मिला था। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के पवित्र संगम में स्नान किया। मीडिया में चारों ओर सिर्फ प्रयागराज का ही नाम छाया हुआ था। मंगलवार को एक बार फिर देशभर की मीडिया में प्रयागराज का नाम शक्ति दुबे के कारण छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।