milkman shot dead in broad daylight in badaun 3 miscreants on bike fled after committing the crime बदायूं में दिनदहाड़े गोली मारकर दूधिया की हत्या, वारदात को अंजाम दे फरार हुए बाइक सवार 3 बदमाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़milkman shot dead in broad daylight in badaun 3 miscreants on bike fled after committing the crime

बदायूं में दिनदहाड़े गोली मारकर दूधिया की हत्या, वारदात को अंजाम दे फरार हुए बाइक सवार 3 बदमाश

  • गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले तो दूधिया को जमीन पर छटपटाता देख उसे फौरन अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या क्यों की गई, इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हत्या के बाद कुछ नाराज लोगों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ भी की।

Ajay Singh संवाददाता, बदायूंWed, 23 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
बदायूं में दिनदहाड़े गोली मारकर दूधिया की हत्या, वारदात को अंजाम दे फरार हुए बाइक सवार 3 बदमाश

यूपी के बदायूं के सहसवान में बुधवार को दिन दहाड़े एक दूधिया की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले तो दूधिया को जमीन पर छटपटाता देख उसे फौरन अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या क्यों की गई, इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हत्या के बाद नाराज लोगों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ की। जानकारी मिलते ही तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

दिनदहाड़े हत्या की वारदात सहसवान में हरदत्‍तपुर जाने वाले मार्ग पर नट बाबा वाली गली में हुई। क्षेत्र के कुरिया गांव निवासी दूधिया उदयवीर रोज की तरह नट बाबा गली में एक घर में दूध देने को जा रहे थे। यहां स्थित एक नर्सिंग होम के समीप पहले से घात लगाये खड़े बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां आ रहे दूधिया उदयवीर को गोली लग गई। गोली लगते ही वीरेश झटपटाने लगा। इस बीच बाइक सवार युवक मौके से निकल भागे।

ये भी पढ़ें:आगरा पहुंचे अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस, परिवार के साथ किया ताज का दीदार

घायल उदयवीर को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नर्सिंम होम के बाहर तोड़फोड़ की। सूचना पर सहसवान कोतवाली के अलावा मुजरिया, जरीफनगर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अभी तक दूधिए की हत्‍या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस घटना की जांच और हमला कर भागे बदमाशों को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है।

ये भी पढ़ें:बंद करो कश्मीर जाना; टूरिज्म बॉयकॉट की अपील कर राजा भैया बोले-जिहाद में हमारा…

दूधिया को गोली मारनी थी या किसी और को

बाइक सवार हमलावर जिस जगह पर खड़े थे वहां एक और घर में अस्पताल संचालित था। इसी बीच दूधिया वहां से गुजरता तभी बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली दूधिया के जा लगी। पुलिस यह स्पष्ट करने में लगी है कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली दूधिया पर चलाई या फिर किसी और पर निशाना साधा।