सड़क पटरी पर सब्जी मंडी से कूरेभार में जाम
Sultanpur News - कूरेभार कस्बे में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सब्जी मंडी के कारण सुबह दस बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे स्कूली बसें और एंबुलेंस भी घंटों फंसकर...

कूरेभार-संवाददाता। कूरेभार कस्बे में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है। सुबह से ही वाहनों की कतार लग जाती है, जिससे सुबह दस बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।पटरियों पर सज रहीं दुकानों से यातायात प्रभावित हो रहा है। आमजन मानस के साथ ही स्कूली बसों एवं एबुलेंस को भी घंटों जाम में फंसकर जूझना पड रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अवैध रूप से संचालित मंडी की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित कूरेभार कस्बे की आबादी करीब पचास हजार के आसपास है। कस्बे में गांवों के लोगों खेती-किसानी पर आश्रित हैं। सब्जियों की खेती यहां पर हर मौसम में की जाती है। बावजूद इसके कस्बे में मंडी का स्थल न चयन होने से किसान हाईवे की पटरियों पर दुकानें लगाते हैं। यहां पर अयोध्या, अम्बेडकर, सुलतानपुर, हलियापुर, बल्दीराय, बीकापुर, चौरेबाजार आदि दूर-दराज के बढे आढती ताजी सब्जियों की खरीदारी के लिए आते हैं। दिनों दिन मंडी का विस्तार होने से कस्बे के जयकरन यादव के हाते को दुकानदारों ने आपसी सहमति से किराए पर ले रखा है, लेकिन किसानों व व्यापारियों की आमद अधिक होने से वह स्थल छोटा पड रहा है। अब हाईवे पर ही सैकडों दुकानें लगाई जा रही है। इससे कस्बे की यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो रही है। सुबह करीब पांच बजे से दस बजे तक वाहन की बढोत्तरी से भीषण जाम लगता है। जाम से स्कूली बच्चों, एंबुलेंस, सरकारी पेशा लोगों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियां उठानी पड रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।