घाघरा नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के ईसागनर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय जलील गेहूं काटने के बाद प्यास लगने पर घाघरा नदी के पास गया। वहां पैर फिसलने से वह डूब गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन उसका...

लखीमपुर। थाना ईसागनर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गेहूं काटने खेत गया था। प्यास लगने पर वह घाघरा नदी के पास पहुंच गया। पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। दूसरे दिन युवक का शव नदी के किनारे से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव ईसानगर निवासी मोइयतदीन का 20 वर्षीय पुत्र जलील मंगलवार की शाम खेत में गेहूं काटने गया था। बताते हैं कि इस दौरान जलील को प्यास लगी तो वह घाघरा नदी के पास पानी पीने पहुंच गया। जलील का पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। बुधवार की रात करीब नौ बजे संतरामपुरवा के पास घाघरा नदी किनारे शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।