घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बुधवार को खीरी थाने के सामने एक सड़क हादसे में हर गोविंद की मौत हो गई। वह अपने दोस्त संदीप के साथ बाइक से लौट रहे थे जब तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। संदीप को हल्की चोटें आईं।...

लखीमपुर। खीरी थाने के सामने बुधवार की दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में हरगांव थाना क्षेत्र के गांव मोहरसा निवासी युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना हरगांव क्षेत्र के गांव मोहरसा निवासी राम प्रकाश का 32 वर्षीय बेटा हर गोविंद थाना खीरी क्षेत्र के गांव मंहगूखेड़ा निवासी संदीप के साथ बाइक से बुधवार की सुबह बाइक से हर गोविंद के साथ लखीमपुर काम से आए थे। बताते हैं कि लखीमपुर से काम निपटाकर जब वह लहरपुर मार्ग से अपने हरगांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही खीरी थाने के सामने पहुंचे थे। अचानक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में हर गोविंद की मौत हो गई। वहीं संदीप को हल्की फुल्की चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।