योजनाएं पूरी होने के बाद समय पर चलेगी ट्रेनें- डीआरएम
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाईन ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे ट्रेनें समय पर...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए यहां वर्षो के लगे रेल लाईन, सिगनल सिस्टम, विद्युत उपकरण , ब्रिज, नए कोच इत्यादि परियोजनाओं को पूरा करने के लिए लाईन ब्लॉक के कारण रेल मंडल में ट्रेनें देर से चल रही है। इस साल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के स्टेशनों में शुरु कि या अधिकांश कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे ट्रेनें मंडल सुचारु और समय पर चलेगी यह बात गुरुवार को चक्रधरपुर डीआरएम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में चक्रधरपुरल के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा । चक्रधरपुर रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विभाग वार वकास कार्यो की जानकारी हुए डीआरएम हुरिया ने कहा कि पिछले साल चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेक बदलने, नए लाईन स्थापित करने, नए एफओबी ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए कई जगह सप्ताह में 2 मेगा ब्लॉक लिया गया जिससे पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई। इस वर्ष भी कुछ लंबित बड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए जगह जरह मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे ट्रेनों के समय पर परिचालन में कुछ अड़चने आ रही है। लंबित परियोनाओं को पूरा कर लिए जाने के बाद ट्रेनें सुचारु,व्यवस्थित और समय पर चलेगी। डीआरएम ने कहा कि आज भी चांडिल-कांड्रा के बीच 5.30 घंटे का मेगा ब्ल्ॉाक लिया गया है जिसमें अग्रेजों के शासनकाल 1906 में बनाए गए पुलिया के लाईन का 7 स्पेल बदला जा रहा है। ट्रेनें परिचालन से किसी प्रकार का हादसा न हो इसके लिए लाईन ब्ल्ॉाक लेकर विकास कार्यो को पुरा किया जा रहा है। लाईन ब्लॉक के अंतराल में सभी विभाग का कार्य एक साथ पूरा किया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता विभाग के अधिकारी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में किए गए कई विकास योजनाओं तथा लगाए जा रहे नए उपकरणों की जानकारी दी। मंडल के सभी समपार फाटक बंद किए जाऐंगे। वर्तमान 9 समपार फाटक बंद किए जा चुकें हैं। इस साल 20 और समपार फाटकों को बंद करने का लक्ष्य रखा गया है। आदित्यपुर रलवे स्टेशन का विकास एवं अब अधिकांश यहां से परिचालन करने की बात कही। इस प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा, मंडल परिचालन प्रबंधक(समन्वयक) अवनीश, वरिष्ठ मंडल यात्रिंक अभियंता राजीव रंजन रसिक, परिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार विभाग एन एम दास, वंरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(टीआरडी) सुनील कुमार मीणा,मंडल विद्युत अभियंता, एस सी महंती,वरिष्ठ विद्युत अभिंयता(परिचालन) चंद्रशेखर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ देवराज बनर्जी, वरिष्ठ मंडल वित प्रबंधक हेमंत मधुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
शाखा लाईनों से ज्यादा ट्रेनें चलने से ट्रेनें हो रही लेट
चक्रधरपुर के राजखरसावां सीनी, डांगुओपोशी, गम्हरिया, आसनबनी, सालगाजोड़ी में चार लाईनों से ट्रेनों का परिचालन होता है। इन लाईनों से आने वाली ट्रेनें मुख्य रेल मार्ग पर आने से ट्राफिक बढ़ जाता है। उन्हें सिलसिलेवार ढंग से पास किया जाता जिससे ट्रेनों को लेट लतीफी का सामना करना पड़ता है। शाखा रेल मार्ग से एक साथ कई ट्रेनें एक साथ चलती है जिससे उन्हें पास कराने में एक दूसरे ट्रेनों को स्टेशनों रोकना पड़ता है जिससे ट्रेनें देर हो जाती है। डीआरएम ने सरडेगा रनिंग रुम में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेने की बात कही। चक्रधरपुर रेलवे मैदान के विकास के लिए फंड को अनुमति दे दी गई इसे मैदान का जल्द विकास किए जाने की बात कही। डीआरएम ने रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के सबंध में कहा कि इसका प्रयास चल रहा है। उसी प्रकार रेलवे इंग्लिश स्कूल का पूनरुद्दार और इसके सीटें बढ़ाने के सवाल उन्होंने कहा कि इस सबंध में उपयुक्त कदम उठाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।