टीकाकरण कराएं,टिटनेस व डिप्थीरिया से बचे: डॉ. अरूणेश सिंह
Sultanpur News - धनपतगंज के ऐनपुर गांव स्थित मीडिया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में टिटनेस और डिप्थीरिया टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुणेश सिंह ने टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया। 10 से 15 साल के...

धनपतगंज। ऐनपुर गांव स्थित मीडिया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में टिटनेस व डिप्थीरिया टीकाकरण प्रतिरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां टीकाकरण से रोग के बचाव का उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुणेश सिंह ने कहा,टिटेनस व डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है । कार्यक्रम का उद्देश्य शासन द्वारा किसी कारणवश अज्ञानता अथवा लापरवाही से बीमारियों से बचाव के लिए सरकार निःशुल्क स्कूल 10 से 15 साल के बच्चों को टीकाकरण करा रही है। विद्यालय में कक्षा पांच के 24 बच्चों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक दामोदर उपाध्याय, प्राचार्य हेमन्त सिंह,रवि यादव,रोहित सिंह, बिपिन मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय सूरज यादव,सुरुचि मिश्रा, रुचि अग्रहरी,पूनम पांडेय आदि लोग मौजद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।