मई माह में जिले के उपभोक्ता को नहीं मिलेगा सरकारी राशन
- 23 अप्रैल को सरकारी गोदाम से राशन नहीं उठाएंगे डीलरमई माह में जिले के उपभोक्ता को नहीं मिलेगा सरकारी राशनमई माह में जिले के उपभोक्ता को नहीं मिलेगा

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने सरकारी गोदाम से मई में बंटने वाली खाद्य सामग्री नहीं उठाने का निर्णय लिया है। इस वजह से जिले की 604 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर मई में 4,25,633 उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं मिलेगा। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मई में सरकारी राशन दुकानों पर राशन का वितरण नहीं करने का निर्णय फेडरेशन ने राज्य स्तर पर लिया है। जिले के राशन डीलर राजकीय गोदामों से सरकारी राशन नहीं उठाएंगे। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को भी पत्र लिख कर जल्द मांगे पूरी करने का आग्रह किया गया है। बताया कि कई बार आश्वासन के बाद भी डीलरों की समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।