Kashmir pahalgam attack on tourist Pakistan Indian army and police searching operation Kashmir Terror: खतरा टला नहीं है! पहलगाम की पहाड़ियों में 5 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका, सेना भी अलर्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kashmir pahalgam attack on tourist Pakistan Indian army and police searching operation

Kashmir Terror: खतरा टला नहीं है! पहलगाम की पहाड़ियों में 5 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका, सेना भी अलर्ट

  • Kashmir Terror: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी को माना जा रहा है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इसके अलावा अबू मूसा का नाम भी चर्चा है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
Kashmir Terror: खतरा टला नहीं है! पहलगाम की पहाड़ियों में 5 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका, सेना भी अलर्ट

Kashmir Terror: जम्मू और कश्मीर में पुलिस से लेकर सुरक्षा बल तक मुस्तैद हैं। मंगलवार को 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों की तलाश जारी है। इसी बीच खबरें हैं कि पहलगाम की पहाड़ियों में आतंकी अब भी छिपे हो सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर पुलिस या सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े TRF यानी द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी।

न्यूज18 की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम के आसपास पहाड़ियों में अब भी करीब 4 से 5 आतंकवादी छिपे हुए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। सरकारी सूत्रों ने कहा, 'सामान्य खुफिया जानकारी थी, लेकिन पर्यटकों पर इस तरह का हमला अभूतपूर्व है। यह अक्षरधाम हमले जैसा है, जहां श्रद्धालुओं पर पहली बार निशाना बनाया गया था।'

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल में बड़े स्तर पर बदलाव संभव हैं। साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद यह घाटी में हुआ सबसे बड़ा अटैक था। मंगलवार को आतंकवादियों ने वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसमें नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के 2 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि पहलगाम के हमले में करीब 8 से 10 आतंकवादी शामिल हो सकते हैं। इनमें से 5 से 7 के पाकिस्तानी होने की आशंका है।

किसने कराया हमला

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी को माना जा रहा है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इसके अलावा अबू मूसा का नाम भी चर्चा है। कसूरी को आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता है। वहीं, TRF भी लश्कर से जुड़ा हुआ है।

बारामूला में घुसपैठ की कोशिश

पहलगाम की घटना के एक दिन बाद ही बुधवार को बारामूला के जरिए कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने आतंकवादियों की संख्या 2 से 3 बताई थी। खबरें हैं कि सेना ने इन नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में 2 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है।