जबर्दस्त है OnePlus 13T का डिस्प्ले, कंपनी ने कन्फर्म किए स्पेसिफिकेशन, कल होगा लॉन्च
वनप्लस 13T कल लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी के प्रेसिडेंट ने इसके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी के अनुसार वनप्लस 13T कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सेगमेंट में कई फर्स्ट-इन-इंडस्ट्री डिस्प्ले फीचर ऑफर करेगा।

OnePlus 13T कल यानी 24 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगा। फोन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इसी बीच कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट Li Jie ने कहा कि वनप्लस 13T कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सेगमेंट में कई फर्स्ट-इन-इंडस्ट्री डिस्प्ले फीचर ऑफर करेगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर्स के अनुसार यह फोन 2640 x 1216 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.32 इंच के OLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा।
रेन टच 2.0 और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। यह डिस्प्ले 460ppi और 10-बिट कलर को सपोर्ट करेगा। पोस्टर के अनुसार फोन का डिस्प्ले HDR10+, HDR Vivo और डॉल्बी विजन फीचर से लैस होगा। बताया जा रहा है कि यह इस वक्त इंडस्ट्री में मौजूद बेस्ट स्मॉल-साइज्ड फ्लैट स्क्रीन है। कंपनी इस फोन में Mingmu Eye Protection 2.0 और फुल-ब्राइटनेस डीसी डिमिंग जैसे आई-फ्रेंड्ली फीचर भी देने वाली है। खास बात है कि फोन में आपको रेन टच 2.0, ग्लव टच और Lingxi Touch फीचर भी देखने को मिलेंगे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
मिलेगी 6260mAh की बैटरी और 60MP कैमरा
कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन 6260mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का टॉप-एंड वेरिएंट 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो कैमरा शामिल होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।