मधुबन चौक पर बनेगा दिल्ली का तीसरा स्काईवॉक, PWD ने मंत्री को भेजा प्रस्ताव; राहगीरों को फायदा
दिल्ली को जल्द ही तीसरा स्काईवॉक मिलेगा। इसे पीतमपुरा स्थित व्यस्ततम चौराहे में से एक मधुबन चौक पर बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसका प्रस्ताव तैयार करके मंत्री को भेजा है। यह स्काईवॉक कुल तीन हिस्सों में बनेगा।

दिल्ली को जल्द ही तीसरा स्काईवॉक मिलेगा। इसे पीतमपुरा स्थित व्यस्ततम चौराहे में से एक मधुबन चौक पर बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसका प्रस्ताव तैयार करके मंत्री को भेजा है। यह स्काईवॉक कुल तीन हिस्सों में बनेगा। जिससे राहगीरों को सड़क पार करने के अलावा दो मेट्रो स्टेशनों से बिना ट्रैफिक के बीच जाए सीधे कनेक्ट होना आसान होगा।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इसका निर्माण भी डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) करेगा। लेकिन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी डीएमआरसी को बजट देगा। पीतमपुरा का मधुबन चौक सबसे व्यस्त चौराहे में से एक है। चौराहे के आस-पास एक बड़ा मॉल, रोहिणी कोर्ट और पीतमपुरा का बाजार है। यह चौराहा आउटर रिंग रोड, रिठाला, जीटी करनाल रोड व वजीरपुर जाने वाली सड़कों आपस में जोड़ता है।
इसी चौक के पास वर्तमान में रेड लाइन (दिलशाद गार्जन से रिठाला) का पीतमपुरा स्टेशन मौजूद है। इस स्काईवॉक की अनुमानित लागत 17.5 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि पहले पीडब्ल्यूडी की योजना पीतमपुरा के दो मेट्रो कॉरिडोर को जोड़ने के लिए 800 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाने की थी। हालांकि अब यहां स्काईवॉक बनाया जाएगा।
ब्लैक स्पॉट रह चुका है यह इलाका
मधुबन चौक सड़क हादसों के लिहाज से ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में रह चुका है। 2020 से 2023 के बीच अकेले इस स्पॉट पर हर साल बड़ी संख्या में हादसे हो रहे थे जिसमें 10-11 लोगों की मौत हो रही थी। वर्ष 2023 में तत्कालीन सरकार ने डब्ल्यूआरआई के साथ मिलकर राहगीरों के लिए इस सड़क को सुरक्षित बनाया था। सड़क पर मार्किंग की गई थी। राहगीरों के लिए अलग जगह चिन्हित की गई थी, जिसके बाद सड़क हादसे कम हुए। मगर भीड़ के चलते खतरा बना रहता है।
आईटीओ पर बना था पहला स्काईवॉक
इससे पहले दिल्ली का पहला स्काईवॉक आईटीओ पर बनाया गया था, जो तिलक मार्ग, प्रगति मैदान और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को जोड़ता है। दूसरा साउथ कैंपस में स्थित है। अब तीसरा मधुबन चौक पर बनाने की योजना है।