mp Chhatarpur 5 year old child girl brutally killed doctors also cried आंखें फोड़ीं,सिर कुचला;MP के छतरपुर में बच्ची से दरिंदगी,हालत देख डॉक्टर भी रो पड़े, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp Chhatarpur 5 year old child girl brutally killed doctors also cried

आंखें फोड़ीं,सिर कुचला;MP के छतरपुर में बच्ची से दरिंदगी,हालत देख डॉक्टर भी रो पड़े

  • मंगलवार को एमपी के छतरपुर में एक 5 साल की मासूम के साथ एक दरिंदे ने बलात्कार की कोशिश और जब वह नाकाम रहा तो उसने मासूम को पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने पत्थर से बच्ची की आंखे फोड़ी और मुंह कुचला। इतना ही नहीं,आरोपी ने उसका कान भी काटा था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 23 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
आंखें फोड़ीं,सिर कुचला;MP के छतरपुर में बच्ची से दरिंदगी,हालत देख डॉक्टर भी रो पड़े

मंगलवार को एमपी के छतरपुर में एक 5 साल की मासूम के साथ एक दरिंदे ने बलात्कार की कोशिश और जब वह नाकाम रहा तो उसने मासूम को पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने पत्थर से बच्ची की आंखे फोड़ी और मुंह कुचला। इतना ही नहीं,आरोपी ने उसका कान भी काटा था और सीने को पत्थर से तब तक कुचला तब तक उसकी हड्डियां नही टूट गईं। गंभीर अवस्था में परिजन बच्ची को जिला अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने मासूम का इलाज किया। स्थिति बिगड़ते देख बच्ची को डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया।

रो पड़े डॉक्टर....

मौत की खबर सुनते ही शुरुआती समय में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर मनोज चौधरी की आंखों से आंसू झलक पड़े। मनोज चौधरी ने उदास मन से बताया की जिस भी व्यक्ति ने बच्ची के साथ यह घटना की होगी वह इंसान हो ही नही सकता। वह दरिंदा होगा, उसने मासूम की आंखे फोड़ दी,कान काट दिया और मुंह कुचल दिया और पसलियां भी तोड़ दी थी|मौत की खबर सुनते ही डॉक्टर चौधरी एवं उनकी पत्नी जो जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर है, रोने लगे |

पड़ोसी ने ही की थी हत्या ...

बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में रहने वाले आरोपी बाल किशन यादव ने 5 साल की मासूम को चॉकलेट दिलाने के नाम पर घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ दरिंदगी करते हुए मार डाला| वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी अगम जैन ने बताया की आरोपी नशे में था उससे पूछताछ की जा रही है ।पुलिस ने कहा की हम आरोपी को सख्त से सख्त एवं जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने के लिए मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में मामला ले जाएंगे |

रिपोर्ट -जयप्रकाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।